NEWS

सीएम जनआरोग्य मेले में डॉक्टर नदारद, फार्मासिस्ट ने संभाला मोर्चा

  • अखिलेश कुमार

कुसुम्हा (मऊ)। ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के लिए हर रविवार को आयोजित होने वाले सीएम जनआरोग्य मेले की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है। रविवार को गोंठा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) पर आयोजित मेले में दो डॉक्टर अनुपस्थित रहे, जिसके चलते फार्मासिस्ट ने ही मरीजों का इलाज किया।

डॉक्टर नहीं आए, फार्मासिस्ट ने किया इलाज

गोंठा पीएचसी में छह घंटे तक चले इस मेले के दौरान डॉक्टरों की अनुपस्थिति में फार्मासिस्ट संतोष यादव ने वार्ड बॉय सीपी राय, एएनएम संगीता राय और सुमित्रा देवी की मदद से करीब 15 मरीजों का उपचार किया।
हालांकि स्वास्थ्य विभाग को भेजी गई रिपोर्ट में दावा किया गया कि मेले में दो डॉक्टर — डॉ. वेद प्रकाश और डॉ. अविनाश सिंह की अगुवाई में 45 मरीजों का उपचार किया गया।

अमर उजाला की टीम ने किया खुलासा

अमर उजाला के संवाददाता जब दोपहर 1 बजे गोंठा पीएचसी पहुंचे तो वहां केवल फार्मासिस्ट और पैरामेडिकल स्टाफ इलाज कर रहे थे। दोपहर 2 बजे तक सिर्फ 15 मरीजों का ही पंजीकरण और उपचार हुआ था।

सीएचसी प्रभारी ने दी सफाई

जब इस बारे में दोहरीघाट सीएचसी प्रभारी डॉ. फैजान से पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि रिपोर्ट में दो डॉक्टरों की मौजूदगी दर्ज है। लेकिन जब संवाददाता ने फार्मासिस्ट द्वारा इलाज किए जाने की जानकारी दी, तो उन्होंने कहा,

“मामले की जानकारी ली जाएगी और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।”

40 पीएचसी पर 2554 मरीजों की जांच

रविवार को जिले के कुल 40 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 2554 मरीजों की जांच और उपचार किया गया। इनमें 1165 पुरुष, 1121 महिलाएं और 268 किशोर-किशोरियां शामिल थीं।

सीएमओ ने कहा — कार्रवाई होगी

मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ डॉ. राहुल सिंह) ने कहा,

“मामला मेरे संज्ञान में आया है। संबंधित सीएचसी प्रभारी से जानकारी लेकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।”

Related Articles

Back to top button