NEWSUttar Pradesh

IMA का संकल्प – मरीजों की सेवा का सफर रहेगा जारी

नव निर्वाचित अध्यक्ष डॉ. अनुराग मेहरोत्रा और सचिव डॉ. शालिनी मोहन ने पदभार ग्रहण करते हुए कहा कि आईएमए का प्रमुख लक्ष्य डॉक्टर-रोगी संबंधों में विश्वास बहाल करना, नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से जनता की सेवा करना, और चिकित्सा जगत की गरिमा को नई ऊंचाई तक पहुंचाना है। सभा का समापन राष्ट्रीय गान के साथ किया गया।

  • रितिका शुक्ला

कानपुर नगर। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) कानपुर शाखा की वार्षिक आमसभा रविवार को आयोजित हुई। इस अवसर पर नए अध्यक्ष डॉ. अनुराग मेहरोत्रा और सचिव डॉ. शालिनी मोहन ने पदभार ग्रहण किया।

कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना और दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ हुई। डॉ. विकास मिश्रा ने वर्षभर की गतिविधियों का विवरण प्रस्तुत किया, जबकि वित्त सचिव डॉ. दीपक श्रीवास्तव ने वर्ष 2024-25 के लेखे और 2025-26 के बजट का विवरण सभा के समक्ष रखा, जिसे सर्वसम्मति से अनुमोदन प्राप्त हुआ।

सभा के दौरान वर्षभर उत्कृष्ट कार्य करने वाले सदस्यों को सम्मानपत्र और पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष डॉ. नंदिनी रस्तोगी ने कहा कि उन्होंने अक्टूबर 2023 में अध्यक्ष पद का दायित्व इस उद्देश्य से संभाला था ताकि “सेवा के मंदिर” का निर्माण पूरा किया जा सके। उन्होंने बताया कि यह कार्य सभी सदस्यों के सहयोग और आशीर्वाद से सफलतापूर्वक पूरा हुआ।

अपने कार्यकाल के दौरान आईएमए ने कई उल्लेखनीय पहल कीं — जिनमें रक्तकोष का डिजिटलीकरण, सदस्यों की निर्देशिका का नवीनीकरण, जनजागरूकता कार्यक्रम, सीपीआर कार्यशालाएं और बहुविशेषज्ञ चिकित्सा शिविरों का आयोजन प्रमुख रहा। साथ ही, संगठन ने पुलिस, प्रशासन और मीडिया से समन्वय बनाकर चिकित्सकों की समस्याओं के समाधान में भी सक्रिय भूमिका निभाई।

चुनाव समिति की अध्यक्ष डॉ. अर्चना भदौरिया ने वर्ष 2025-26 की नई कार्यकारिणी की घोषणा की। उन्होंने बताया कि लगभग दस वर्ष बाद आईएमए कानपुर की कार्यकारिणी सर्वसम्मति से निर्वाचित हुई है, जो संगठन की एकता और आपसी विश्वास का प्रतीक है।

Related Articles

Back to top button