NEWSUttar Pradesh

देवरिया में मधुमेह सम्मेलन आयोजित: बचाव और इलाज पर विशेषज्ञों ने की चर्चा

  • शुभम पाण्डेय

देवरिया। महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में रविवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) देवरिया की ओर से एक व्यापक मधुमेह सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मधुमेह से बचाव और उसके उपचार के आधुनिक उपायों पर विस्तार से चर्चा हुई। सम्मेलन का शुभारंभ जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। उन्होंने आईएमए देवरिया को सफल आयोजन के लिए बधाई दी और कहा कि ऐसे कार्यक्रम जन-जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

जिलाधिकारी ने कहा कि मधुमेह जैसी जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों से बचाव के लिए स्वास्थ्य जागरूकता बेहद जरूरी है। उन्होंने प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग से मिलकर लोगों तक स्वास्थ्य संबंधी जानकारी और परामर्श पहुंचाने का आह्वान किया। साथ ही नागरिकों से नियमित स्वास्थ्य जांच कराने और जीवनशैली में सुधार लाकर इस बीमारी से बचाव की अपील की।

स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने बताया कि मधुमेह एक गंभीर बीमारी है, जो नियंत्रण में न रहने पर हृदय, गुर्दे, आंखों और नसों को प्रभावित कर सकती है। विशेषज्ञों ने मधुमेह रोगियों को संतुलित आहार, नियमित व्यायाम और वजन नियंत्रण अपनाने की सलाह दी।

डॉक्टरों ने बताया कि फल, सब्जियां, साबुत अनाज और लीन प्रोटीन का सेवन तथा तनाव प्रबंधन के लिए योग और ध्यान जैसी तकनीकों का अभ्यास स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभदायक है। रक्त शर्करा के स्तर की नियमित जांच को भी उन्होंने आवश्यक बताया।

इस अवसर पर आईएमए उत्तर प्रदेश राज्य के अध्यक्ष डॉ. पी.के. अग्रवाल, आरएसएसडीआई उत्तर प्रदेश अध्यक्ष डॉ. नरसिंह वर्मा, सचिव डॉ. अजय तिवारी, आईएमए देवरिया अध्यक्ष डॉ. भारत उपाध्याय, डीओरियाकॉन आयोजक अध्यक्ष डॉ. वारेश नागराथ, सचिव डॉ. नविंदु राय और डॉ. पवन त्रिपाठी सहित कई वरिष्ठ चिकित्सक एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button