कानपुर में साइबर ठगों का पर्दाफाश, पुलिस ने गिरोह के 8 सदस्य गिरफ्तार

- अंकित बाजपेई
कानपुर नगर। पुलिस और साइबर सेल ने अंतर्राज्यीय साइबर ठगी करने वाले गिरोह के आठ सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके ठगी के उपकरण भी बरामद किए हैं। आरोपियों पर दिल्ली, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, केरल और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में 33 शिकायतें दर्ज हैं।
स्वरूप नगर थाना प्रभारी सूर्यबली पांडेय के अनुसार, रविवार सुबह मुखबिर की सूचना पर पुलिस और साइबर सेल की टीम मोतीझील मेट्रो स्टेशन के पास सफेद कार के पास खड़े आठ संदिग्धों को पकड़ने में सफल रही। गिरफ्तार आरोपियों के पास से 10 मोबाइल फोन, 11 सिम कार्ड, तीन आधार कार्ड, चार ड्राइविंग लाइसेंस, दो मतदाता पहचान पत्र, दो पैन कार्ड, 15 डेबिट-क्रेडिट कार्ड, सात पासबुक, 15 चेकबुक और 1,450 रुपये बरामद हुए।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे लोगों के नाम और गरीब व्यक्तियों के नाम पर बैंक खाते खोलवाते थे और उन्हें किराए पर लेकर साइबर ठगी में रकम ट्रांसफर करने के लिए इस्तेमाल करते थे। गिरफ्तार आरोपियों में प्रयागराज निवासी मो. सलमान, मो. इमरान, कासिम अली, अरून सिंह; झारखंड निवासी ओम रजवार; मऊ निवासी पियूष सिंह; हरियाणा निवासी पिसोरा सिंह; और बलरामपुर निवासी रजत कुमार वर्मा शामिल हैं।
पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है और अब गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है।



