जरूरतमंद मरीज के लिए ‘सर्व फॉर ह्यूमैनिटी’ के सदस्य रमन ने किया दुर्लभ एबी निगेटिव रक्तदान

- निखिल गुप्ता
फतेहपुर। मानवता की मिसाल पेश करते हुए सर्व फॉर ह्यूमैनिटी संस्था के सदस्य रमन (निवासी पीरनपुर) ने जिला चिकित्सालय में भर्ती एक जरूरतमंद मरीज के लिए दुर्लभ रक्त समूह एबी निगेटिव का रक्तदान किया।
जानकारी के अनुसार, मरीज कैलाश गुप्ता पुत्र फूलचंद्र गुप्ता, निवासी ग्राम बावन, पोस्ट गाजीपुर, फतेहपुर, जिला चिकित्सालय में भर्ती थे। उन्हें रक्त की गंभीर कमी होने के कारण हीमोग्लोबिन स्तर केवल 2.3 रह गया था। डॉक्टरों ने तुरंत एक यूनिट रक्त चढ़ाने की सलाह दी, लेकिन एबी निगेटिव समूह का रक्त जिले के किसी रक्त केंद्र में उपलब्ध नहीं था।
स्थिति की जानकारी मिलते ही सर्व फॉर ह्यूमैनिटी संस्था के सदस्यों ने अपने ग्रुप में यह संदेश साझा किया। संदेश देखते ही संस्था के सक्रिय सदस्य रमन ने बिना देरी किए बताया कि उनका रक्त समूह एबी निगेटिव है और वे तत्काल रक्तदान के लिए तैयार हैं।
रमन तुरंत जिला चिकित्सालय रक्त केंद्र पहुंचे और मरीज कैलाश गुप्ता के लिए रक्तदान किया। उनके इस सराहनीय कदम से मरीज के परिजन राहत की सांस ले सके।
इस अवसर पर संस्था से गुरमीत सिंह, जिला चिकित्सालय रक्त केंद्र के विभागाध्यक्ष वरद वर्धन बिसेन, टेक्निकल सुपरवाइजर अशोक शुक्ला, परामर्शदाता दीपाली वर्मा, टेक्नोलॉजिस्ट बृज किशोर और लैब सहायक विनोद कुमार उपस्थित रहे।
संस्था ने बताया कि “ऐसे कार्य मानवता के प्रति समर्पण की सच्ची भावना को दर्शाते हैं। जरूरतमंद की मदद के लिए तत्पर रहना ही सर्व फॉर ह्यूमैनिटी का उद्देश्य है।”



