NEWSUttar Pradesh

बर्राजपुर रेलवे स्टेशन पर एंटी रोमियो टीम ने महिलाओं को दी जागरूकता की जानकारी

  • अजय सिंह

कानपुर नगर। थाना शिवराजपुर अंतर्गत बर्राजपुर रेलवे स्टेशन पर आज एंटी रोमियो टीम द्वारा महिलाओं को सुरक्षा एवं सहायता से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। टीम ने महिला हेल्पलाइन नंबर 1090, 1076, 112, 108, 1098, 1930 और 181 की जानकारी देकर बताया कि किसी भी आपात स्थिति में इन नंबरों पर तुरंत संपर्क किया जा सकता है।

इसके साथ ही टीम ने महिलाओं को सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं — जैसे पेंशन योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, कन्या सुमंगला योजना आदि — के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी।

टीम ने उपस्थित महिलाओं को आश्वस्त किया कि उनकी सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी प्रकार की शिकायत या समस्या के समाधान के लिए त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

Related Articles

Back to top button