साइबर सेल की बड़ी उपलब्धि : 10 लाख रुपये लौटाकर पीड़ितों के चेहरे पर लौटी मुस्कान

- ऋषभ कुमार
कानपुर नगर। पुलिस आयुक्त पश्चिम जोन के कुशल निर्देशन में साइबर सेल, पश्चिम जोन कानपुर नगर की टीम ने सराहनीय कार्य करते हुए साइबर ठगी के शिकार नागरिकों को राहत दिलाई है।
दिनांक 10.09.2025 से 10.10.2025 के बीच हुई विभिन्न साइबर फ्रॉड घटनाओं में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कुल 10 लाख रुपये से अधिक की रकम वापस कराई है। इनमें से 8 लाख रुपये विभिन्न खातों में फ्रीज़ कराए गए और लगभग 5 लाख रुपये पीड़ितों के खातों में सफलतापूर्वक वापस जमा कराए गए।
साइबर ठगी की शिकायतों पर त्वरित संज्ञान लेते हुए पुलिस ने न्यायालय के आदेशों के तहत संबंधित बैंकों को आवेदन प्रस्तुत कर पीड़ितों की रकम वापस कराई। इससे साइबर अपराधों से प्रभावित लोगों के चेहरों पर फिर से खुशियों की मुस्कान लौट आई।
प्रमुख मामलों में लौटाई गई रकम:
- सुधीर शुक्ला – ₹6,00,000 की ठगी, पूरी रकम वापस।
- प्रांजल कटियार – ₹9,000 की ठगी, पूरी रकम वापस।
- इसरान – ₹50,000 की ठगी, पूरी रकम वापस।
- दयाशंकर गौतम – ₹90,000 की ठगी, पूरी रकम वापस।
- संदीप द्विवेदी – ₹45,000 की ठगी, पूरी रकम वापस।
- रामबहादुर – ₹4,030 की ठगी, पूरी रकम वापस।
- आदित्य द्विवेदी – ₹60,000 की ठगी, पूरी रकम वापस।
- घनश्याम अवस्थी – ₹25,000 की ठगी, पूरी रकम वापस।
- साकेत – ₹56,000 की ठगी, पूरी रकम वापस।
- हरमोहन सिंह – ₹25,000 की ठगी, पूरी रकम वापस।
- अनामिका यादव – ₹17,000 की ठगी, पूरी रकम वापस।
- अनामिका – ₹19,400 की ठगी, पूरी रकम वापस।
- सुरेश कुमार – ₹3,484 की ठगी, पूरी रकम वापस।
पुलिस टीम का योगदान
इस उत्कृष्ट कार्य में उ0नि0 शुभम यादव (प्रभारी साइबर सेल), मु0आ0 राजीव कुमार, आ0शी0 अभिषेक यादव, आ0शी0 मुन्ना सिंह, तथा आ0शी0 सतनाम सिंह की टीम का विशेष योगदान रहा।
पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) दिनेश त्रिपाठी ने टीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि “साइबर ठगी के मामलों में त्वरित कार्रवाई हमारी प्राथमिकता है। जनता को जागरूक रहना चाहिए ताकि ऐसे अपराधों से बचा जा सके।”



