NEWSUttar Pradesh

स्वदेशी मेला: सजावटी सामान, साड़ियां और लेडीज पर्स की बंपर बिक्री, दो दिन में आठ लाख का कारोबार

  • दीपक कुमार

कानपुर नगर । उद्योग विभाग की ओर से मोतीझील लॉन में चल रहे यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेला में स्वदेशी उत्पादों की जोरदार बिक्री हो रही है। दिवाली के अवसर पर खरीदारों ने सजावटी सामान, साड़ियां और लेडीज पर्स की जमकर खरीदारी की। दो दिनों में लगभग सात से आठ लाख रुपये के कारोबार का अनुमान लगाया जा रहा है।

महापौर ने किया मेला निरीक्षण
सोमवार को कानपुर की महापौर डॉ. प्रमिला पांडेय ने मेले का निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न स्टॉलों पर जाकर उत्पाद देखे और शिल्पकारों से बातचीत की। महापौर ने शिल्पकारों के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं और उनके कार्य की सराहना की।

वोकल फॉर लोकल पर दिया जोर
महापौर प्रमिला पांडेय ने ‘वोकल फॉर लोकल’ के तहत स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने की बात कही। उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए स्वदेशी उत्पादों का उपयोग बढ़ाना आवश्यक है। स्टॉल संचालकों ने बताया कि उत्पादों की बिक्री उम्मीद से अधिक हो रही है और 19 अक्तूबर तक मेले में और ज्यादा कारोबार होने की संभावना है।

68 स्टॉलों में माटीकला और सिल्क उत्पाद आकर्षण का केंद्र
उपायुक्त उद्योग अंजनीश प्रताप सिंह ने बताया कि मेले में कुल 68 स्टॉल लगाए गए हैं। इनमें माटीकला, हस्तशिल्प, सिल्क और हैंडलूम उत्पाद प्रमुख आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। उन्होंने बताया कि मेले में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान से जुड़े उद्यमी भी अपने उत्पादों के साथ प्रतिभाग कर रहे हैं।

पहले दिन 4.5 लाख रुपये का कारोबार
उद्योग विभाग के अधिकारियों के अनुसार, मेले के पहले दिन ही लगभग 4.5 लाख रुपये का कारोबार हुआ था। दूसरे दिन यह आंकड़ा बढ़कर सात से आठ लाख रुपये तक पहुंच गया है, जिससे शिल्पकारों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बढ़ाया आकर्षण
देर शाम आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में ग़ज़ल गायक डी. नारायण मिश्र, शिशिर अवस्थी और तबला वादक डॉ. राजकुमार त्रिपाठी ने अपने सुरों और तबले की थाप से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शिल्पकारों, व्यापारियों और स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया।

Related Articles

Back to top button