NEWSUttar Pradesh

शिवपाल यादव ने बसपा पर किया जोरदार प्रहार, कहा– अब केवल भाजपा पर निर्भर

  • अंकित बाजपेई

कानपुर नगर। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय पदाधिकारी व पूर्व मंत्री शिवपाल यादव ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) पर जोरदार हमला बोला है। सोमवार को इटावा जाते समय जब शिवपाल यादव सेंट्रल स्टेशन पर कुछ देर रुके, तो वहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

इस अवसर पर मीडिया से बातचीत में शिवपाल यादव ने कहा कि बसपा अब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की लघु पार्टी बनकर रह गई है। उन्होंने लखनऊ में हाल ही में आयोजित बसपा की रैली का जिक्र करते हुए कहा कि वहां जुटाई गई भीड़ भाजपा और प्रदेश सरकार की मदद से थी।

शिवपाल यादव ने स्पष्ट रूप से कहा, “बसपा का अस्तित्व खत्म हो गया है, वह अब केवल भाजपा के रहमोकरम पर जिंदा है।” उन्होंने यह भी कहा कि 2027 के विधानसभा चुनाव और 2029 के लोकसभा चुनाव सपा, इंडिया गठबंधन के साथ मिलकर लड़ेगी।

इस समय उनकी पार्टी पंचायत चुनाव की तैयारियों में पूरी तरह जुटी है, और आने वाले चुनावों में जोरदार मुकाबले की तैयारी कर रही है। शिवपाल यादव की इस टिप्पणी ने राजनीतिक गलियारों में हलचल पैदा कर दी है और बसपा के भविष्य को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Related Articles

Back to top button