NEWSUttar Pradesh

कानपुर देहात में यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेला का आयोजन, महिला आयोग उपाध्यक्ष और भाजपा जिलाध्यक्ष रहे मौजूद

विवेक कुमार

कानपुर देहात। पुखरायां बस स्टैंड प्रांगण में सोमवार शाम आयोजित यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेला में महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारु चौधरी और भाजपा जिलाध्यक्ष रेणुका सचान ने भाग लिया। दोनों ने मेले में लगे स्टालों और मॉडलों का अवलोकन किया और जागरण पार्टी के भक्तिमय भजनों का आनंद लिया।

मेले में जागरण पार्टी के कलाकारों ने अपने संगीत प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम की शुरुआत विजय शुक्ला और म्यूजिकल ग्रुप के गायक अभिजीत बृजवासी ने गणेश वंदना के साथ की। उन्होंने भोलेनाथ के भजन ‘सर्पों की माला पर मेरा शंकर बड़ा भोला भाला’ और ‘बम भोला, बम भोला’ प्रस्तुत किए।

इसके बाद गायिका स्नेहा ने ‘राधे राधे बोल, श्याम आयेंगे, वृन्दावन कहां दूर, बरसाना कहां दूर, सब तेरी नजर का कसूर है’ जैसे भजनों से कार्यक्रम में भक्तिमय माहौल बना दिया। उपस्थित श्रद्धालुओं ने ‘राधेश्याम’ के जयकारे लगाकर कार्यक्रम का उत्साह बढ़ाया।

इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष पूनम दिवाकर, पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रमोद त्रिपाठी, भूपेंद्र सचान, ऋषि गुप्ता, सुशील कुमार और अजय कुमार समेत अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button