जिलाधिकारी कानपुर ने कलक्ट्रेट दौरा कर 19 कर्मचारियों की अनुपस्थिति पर वेतन रोका

- ऋषभ कुमार
कानपुर नगर। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह सोमवार सुबह 10:20 बजे कलक्ट्रेट पहुंचे और एडीएम सिटी डॉ. राजेश कुमार से सभी विभागों का रजिस्टर मंगाकर कर्मचारियों की उपस्थिति की जांच करवाई। जांच में 15 बाबू और 4 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। डीएम ने सभी को नोटिस जारी कर वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं।
जांच के दौरान पता चला कि वरिष्ठ सहायक अराधना मिश्रा, वीरेंद्र कुमार मिश्र, सुषमा पांडेय, धर्मेंद्र कुमार, ललित किशोर वर्मा, इच्छापूर्ति अवस्थी, आनंद प्रकाश, निशांत निगम, संजय कुमार, विनोद सिंह, आकांक्षा सक्सेना, सोमिल दीक्षित, राजेश कुमार श्रीवास्तव, नेहा श्रीवास्तव और सुनील श्रीवास्तव कार्यालय नहीं पहुंचे।
इसके अलावा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी दुर्गा प्रसाद, छोटेलाल, मिथिलेश कुमारी और मिथिलेश परवीन भी ड्यूटी से अनुपस्थित मिले।



