स्वदेशी अपनाकर आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को करें सशक्त : सांसद रमेश अवस्थी

- प्रियंका द्विवेदी
कानपुर नगर। मोतीझील स्थित स्वदेशी मेले में रविवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं कानपुर नगर के सांसद रमेश अवस्थी सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे। उन्होंने मेले का अवलोकन किया और सभी से स्वदेशी उत्पादों को अपनाने का संकल्प दिलाया।
भाजपा नेतृत्व के निर्देशानुसार चल रहे स्वदेशी जनजागरण अभियान के तहत मेले के तीसरे दिन महानगर एवं मोर्चा-प्रकोष्ठों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने स्वदेशी उत्पादों के स्टॉलों का भ्रमण कर स्थानीय उत्पादकों का उत्साहवर्धन किया।

मेले में आयोजित स्वदेशी चौपाल का संचालन राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने किया। चौपाल को संबोधित करते हुए सांसद रमेश अवस्थी ने कहा—
“अब समय आ गया है कि स्वदेशी को केवल एक विचार नहीं, बल्कि जीवनशैली के रूप में अपनाया जाए। जब हर नागरिक स्थानीय उत्पादों का उपयोग करेगा, तभी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार होगा।”
उन्होंने कहा कि भारत जब आत्मनिर्भर बनेगा, तब उसे विश्व गुरु बनने से कोई नहीं रोक सकेगा। सांसद अवस्थी ने मेले में लगे स्टॉलों से मिट्टी, गोबर, कपड़े, जूट व अन्य स्वदेशी सामग्री की खरीदारी कर स्थानीय उत्पादकों को प्रोत्साहित किया।

इस अवसर पर भाजपा के अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें जिला अध्यक्ष अनिल दीक्षित, शिवराम सिंह, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी, रामदेव शुक्ला, जिला मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा, मनीष त्रिपाठी, जसविंदर सिंह, गणेश शुक्ला, अनुराग शुक्ला, पवन दीक्षित, वीरेंद्र दिवाकर, एल.बी. पटेल, बिट्टू परिहार, दीपांकर मिश्रा, आकाश शुक्ला, प्रमोद विश्वकर्मा, जन्मेजय सिंह, पारस मदान, उपेंद्र शुक्ला, सीमा एमबीए, अनीता त्रिपाठी, अनुप्रिया दोषी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कार्यक्रम का समापन “स्वदेशी अपनाओ — भारत बनाओ” के सामूहिक संकल्प के साथ किया गया।



