NEWSUttar Pradesh

श्री गहोई वैश्य युवा समिति ने चुनाव आयोग महासभा को सौंपा ज्ञापन, मतदान केंद्र परिवर्तन पर जताई आपत्ति

  • दीपांशु सावरन

औरैया। मंगलवार को श्री गहोई वैश्य युवा समिति, औरैया के पदाधिकारियों ने अखिल भारतीय गहोई वैश्य महासभा के चुनाव आयोग को एक ज्ञापन सौंपकर आगामी चुनाव में मतदान केंद्र के परिवर्तन पर आपत्ति जताई।

समिति के अध्यक्ष विकास लोहिया ने बताया कि गंगा यमुना गहोई वैश्य क्षेत्रीय सभा के मतदान क्रमांक 31 का केंद्र पहले नगर पालिका इंटर कॉलेज, मैन रोड, दिबियापुर बस स्टैंड के पास, औरैया निर्धारित था। इस संबंध में नगर पालिका अध्यक्ष एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य से स्वीकृति भी प्राप्त की जा चुकी थी।

हालांकि हाल ही में मोबाइल और व्हाट्सएप के माध्यम से मिली जानकारी के अनुसार, मतदान केंद्र को किसी होटल में स्थानांतरित कर दिया गया है। उन्होंने इस निर्णय पर आपत्ति जताते हुए कहा कि यह परिवर्तन उचित प्रक्रिया के बिना किया गया है।

विकास लोहिया ने कहा कि “औरैया नगर की एकमात्र मान्यता प्राप्त संस्था श्री गहोई वैश्य युवा समिति है, जो वर्षों से महासभा से सम्बद्ध है। इसके बावजूद हमारी समिति के किसी भी पदाधिकारी से मतदान सहायक के नाम की जानकारी नहीं मांगी गई, जबकि अन्य क्षेत्रों में स्थानीय पंचायतों से ऐसे नाम आमंत्रित किए गए हैं।”

उन्होंने आरोप लगाया कि नगर में हुए एक चुनाव में हारे हुए प्रत्याशी द्वारा एक फर्जी कमेटी का गठन कर कुछ सदस्यों के नाम मतदान सहायक के रूप में दर्ज कराए गए हैं, जिससे चुनाव प्रक्रिया की निष्पक्षता पर प्रश्नचिह्न उठता है।

समिति ने मांग की कि मतदान केंद्र नगर पालिका इंटर कॉलेज में ही रखा जाए, जहाँ पूर्व में दो बार सफलतापूर्वक चुनाव संपन्न हो चुके हैं।

विकास लोहिया ने यह भी कहा कि क्षेत्रीय सभा के पदाधिकारियों से बिना परामर्श लिए मतदान केंद्र स्थानांतरित किया जाना न केवल लोकतांत्रिक प्रक्रिया के विपरीत है, बल्कि यह क्षेत्रीय सभा के अध्यक्ष का भी अपमान है।

इस अवसर पर राकेश तरसौलिया (मंत्री), आनंद बरसैंया (कोषाध्यक्ष), रामकिशोर बरसैंया, शीबू गहोई, सुशील बरसैंया, विजय गहोई, अंकित गहोई, अतुल रूसिया, अनुज कनकने सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button