थाना शिवराजपुर क्षेत्र में मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत बालिकाओं और महिलाओं को सुरक्षा व योजनाओं की जानकारी दी गई

- अजय सिंह
शिवराजपुर। मिशन शक्ति कार्यक्रम के अनुपालन में थाना शिवराजपुर क्षेत्र के रेलवे स्टेशन एवं राधाकृष्णन सोनकली हायर सेकेंडरी स्कूल की बालिकाओं को नारी सुरक्षा और स्वावलंबन के संबंध में जागरूक किया गया।

कार्यक्रम में हेल्पलाइन नंबर 1090, 1076, 1098, 112, 181, 1930, 108, 102 सहित UPCOP ऐप एवं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (व्हाट्सएप, ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) के माध्यम से उपलब्ध सेवाओं की जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त महिलाओं के लिए राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं जैसे सामूहिक विवाह योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, साथ ही कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से संरक्षण अधिनियम और घरेलू हिंसा से संरक्षण अधिनियम की जानकारी भी प्रदान की गई।
थाना अधिकारियों ने महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा उनके समस्याओं के त्वरित निस्तारण का आश्वासन दिया।
.



