मिशन शक्ति फेज़ 5.0 के तहत डॉ. सोनीलाल पटेल स्कूल में महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

- अंकित बाजपेई
कानपुर नगर। दिनांक 15 अक्टूबर 2025 को डॉ. सोनीलाल पटेल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मिलिट्री कैंप, कानपुर नगर में “मिशन शक्ति फेज़ 5.0” के अंतर्गत थाना जूही की मिशन शक्ति टीम द्वारा महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण पर एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में छात्राओं को विभिन्न महिला हेल्पलाइन नंबरों — 1090, 1076, 1098, 112, 181, 108 और 102 — की जानकारी दी गई। साथ ही साइबर हेल्पलाइन 1930, UPCop एप की सुविधाओं तथा सोशल मीडिया सुरक्षा उपायों के बारे में भी विस्तार से बताया गया।

महिला थाना नुक्कड़ नाटक टीम ने छेड़छाड़ और साइबर अपराध से बचाव पर एक प्रभावशाली नाटक प्रस्तुत कर उपस्थित छात्राओं को जागरूक किया। इसके अतिरिक्त महक सविता इंडियन कराटे क्लासेस की टीम ने छात्राओं को आत्मरक्षा (Self-Defence) की उपयोगी तकनीकें सिखाईं, जिससे छात्राओं में आत्मविश्वास और सजगता की भावना बढ़ी।
कार्यक्रम का सफल संचालन थाना प्रभारी जूही श्री कृष्ण कुमार पटेल के निर्देशन में किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक श्री शनि कुमार, चौकी प्रभारी परमपुरवा उपनिरीक्षक अमित, महिला उपनिरीक्षक वंदना कुमारी, उपनिरीक्षक दिनेश चंद्र, हेड कांस्टेबल सुधा यादव, महिला कांस्टेबल दरक्शा खान, एवं कांस्टेबल अरविंद कुमार वर्मा सहित संपूर्ण पुलिस टीम उपस्थित रही।
नुक्कड़ नाटक टीम: निक्की मलिक, चांदनी, सोनम, ललिता, अर्चना, अफ़साना बानो
कराटे टीम: महक सविता, अग्रिमा, अभय, यशी, करिश्मा



