कानपुर में सेंट्रल ज़ोन के 28 स्थानों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था लागू, पुलिस आयुक्त के निर्देश पर चल रहा अभियान

- प्रियंका द्विवेदी
कानपुर नगर। पुलिस आयुक्त रघुबीर लाल के निर्देशन में सेंट्रल ज़ोन में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से 28 स्थानों पर विशेष पुलिस चेकिंग व्यवस्था लागू की गई है। प्रत्येक पॉइंट पर उपनिरीक्षक स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल प्रतिदिन सुबह 10 बजे से रात 11 बजे तक तैनात रहेगा।
सुरक्षा व्यवस्था को और प्रभावी बनाने के लिए प्रत्येक पॉइंट के 500 मीटर के दायरे में पुलिसकर्मी पैदल गश्त करेंगे, जिससे क्षेत्र में सुरक्षा और सतर्कता बनी रहे।

अभियान के मुख्य उद्देश्य:
- आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों पर निगरानी रखना
- यातायात और कानून-व्यवस्था बनाए रखना
- संदिग्ध वाहनों की जांच व आवश्यक कार्रवाई
- काली फिल्म, हूटर, प्रेशर हॉर्न आदि के विरुद्ध विशेष अभियान
डीसीपी सेंट्रल श्रवण कुमार सिंह ने चेकिंग पॉइंट्स का स्थलीय निरीक्षण कर पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सतर्कता बढ़ाने और कार्यप्रणाली को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही एसीपी और थाना प्रभारीगण भी समय-समय पर मौके पर पहुंचकर पुलिस बल को ब्रीफ करेंगे ताकि अभियान का संचालन प्रभावी रूप से हो सके।



