त्यौहारों के मद्देनज़र DCP ट्रैफिक रवीन्द्र कुमार ने किया शहर के प्रमुख चौराहों का निरीक्षण

व्यापारियों से अतिक्रमण न करने और नागरिकों से यातायात नियमों के पालन की अपील
- अंकित बाजपेई
कानपुर नगर। आगामी त्यौहारों के दौरान बढ़ने वाले यातायात दबाव को देखते हुए पुलिस उपायुक्त (यातायात) श्री रवीन्द्र कुमार ने शुक्रवार, 17 अक्टूबर 2025 को शहर के प्रमुख चौराहों और भीड़-भाड़ वाले बाजार क्षेत्रों का भौतिक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने निम्न प्रमुख स्थलों का जायज़ा लिया —
बारा देवी चौराहा, नंदलाल चौराहा, चावला चौराहा, गोविंद नगर मार्केट, बीओबी तिराहा और फजलगंज चौराहा।
डीसीपी ट्रैफिक ने स्थानीय थानाध्यक्षों, यातायात निरीक्षक (दक्षिण जोन द्वितीय) और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि आगामी त्योहारों के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारू और व्यवस्थित बनाए रखने के लिए समन्वय और सतर्कता बरतें।

उन्होंने व्यापार बंधुओं से अपील की कि वे अपनी दुकानों के सामने किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न करें, जैसे कि सामान का प्रदर्शन, ठेले, बैनर या अन्य सामग्री का फैलाव, क्योंकि इससे पैदल यात्रियों और वाहनों की आवाजाही बाधित होती है।
साथ ही नागरिकों से अनुरोध किया गया कि वे केवल निर्धारित पार्किंग स्थलों का उपयोग करें और मुख्य मार्गों पर वाहन न खड़ा करें।
डीसीपी रवीन्द्र कुमार ने बताया कि त्योहारों के दौरान अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती विशेषकर भीड़-भाड़ वाले इलाकों में की जाएगी, ताकि नागरिकों को सुगम और सुरक्षित यातायात की सुविधा मिल सके।
पुलिस ने नागरिकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है और किसी भी असुविधा की स्थिति में निम्न नंबरों पर संपर्क करने का आग्रह किया है —
📞 ट्रैफिक कंट्रोल रूम: 9305104340
📞 ट्रैफिक हेल्पलाइन: 9305104387



