मिशन शक्ति 5.0 के तहत छात्रा अन्नया बनीं एक दिवसीय थाना प्रभारी, संभाला जाजमऊ थाने का कार्यभार

- संध्या सिंह
कानपुर नगर। मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत 17 अक्टूबर 2025 को सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की कक्षा 12 की छात्रा कुमारी अन्नया को थाना जाजमऊ का एक दिवसीय थाना प्रभारी बनाया गया।
थाना प्रभारी की भूमिका निभाते हुए कुमारी अन्नया ने थाना परिसर के विभिन्न अनुभागों — मिशन शक्ति डेस्क, महिला हेल्प डेस्क, परिवार परामर्श केंद्र, साइबर हेल्प डेस्क, जीडी कार्यालय और मालखाना आदि का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने थाना कार्यालय के अभिलेखों का अवलोकन करते हुए संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही थाने में उपस्थित जनता की समस्याओं को सुना और उनके शीघ्र व प्रभावी निस्तारण के निर्देश भी प्रदान किए।
यह प्रेरणादायी कार्यक्रम प्रभारी निरीक्षक, थाना जाजमऊ की उपस्थिति में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जिसका उद्देश्य महिलाओं में आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता को प्रोत्साहित करना था।



