जुम्मे की नमाज के मद्देनज़र पुलिस आयुक्त रघुबीर लाल ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा

- प्रियंका द्विवेदी
कानपुर नगर। जुम्मे की नमाज के दृष्टिगत शहर में शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस आयुक्त रघुबीर लाल ने शुक्रवार, 17 अक्टूबर 2025 को विभिन्न संवेदनशील क्षेत्रों का निरीक्षण किया।
उन्होंने ईदगाह मस्जिद थाना बाबूपुरवा और जामा मस्जिद मछरिया थाना नौबस्ता के साथ-साथ आसपास के मुख्य बाजारों, चौराहों और धार्मिक स्थलों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने स्थानीय नागरिकों और नमाजियों से संवाद किया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण के समय पुलिस उपायुक्त दक्षिण दीपेन्द्र नाथ चौधरी, अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिण योगेश कुमार, अपर पुलिस उपायुक्त अभिसूचना महेश कुमार, सहायक पुलिस आयुक्त बाबूपुरवा, थाना प्रभारी बाबूपुरवा एवं थाना प्रभारी नौबस्ता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
पुलिस आयुक्त के प्रमुख निर्देश:
🔹 जुम्मे की नमाज के दौरान यातायात व्यवस्था को सुगम और नियंत्रित बनाए रखें।
🔹 सार्वजनिक स्थलों एवं प्रमुख चौराहों पर लगे CCTV कैमरों की सतत निगरानी सुनिश्चित की जाए।
🔹 संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जाए।
🔹 किसी भी प्रकार की अफवाह या भ्रामक सूचना पर त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की जाए।
श्री रघुबीर लाल ने कहा कि कानून व्यवस्था और आपसी सौहार्द बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है, जिसके लिए सभी अधिकारी सतर्क और मुस्तैद रहें।



