NEWSUttar Pradesh

सेन पश्चिमपारा में बाबासाहेब अंबेडकर की मूर्ति तोड़े जाने की घटना, आरोपी हिरासत में

  • अंकित बाजपेई

कानपुर नगर। 17 अक्टूबर 2025 की सुबह लगभग 7:00 बजे, सेन पश्चिमपारा गांव के स्थानीय लोगों ने सूचना दी कि बाबासाहेब श्री भीमराव अंबेडकर की मूर्ति तोड़ी गई है। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस बल मौके पर पहुंचा और देखा कि मूर्ति को तोड़कर बगल में स्थित तालाब के किनारे फेंक दिया गया था।

पुलिस ने मूर्ति को सम्मानपूर्वक सुरक्षित निकालकर थाना भेज दिया। घटना के संबंध में निखिल कुमार साहू, पुत्र ओम प्रकाश साहू, उम्र लगभग 19 वर्ष, निवासी सेन पश्चिमपारा, को हिरासत में लिया गया है और आवश्यक पूछताछ जारी है।

मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखी गई, और पुलिस उपायुक्त दक्षिण, अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिण, सहायक पुलिस आयुक्त घाटमपुर एवं प्रभारी निरीक्षक थाना सेन पश्चिमपारा उपस्थित रहे। घटना के संबंध में सभी वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button