NEWSUttar Pradesh

कानपुर न्यायालय परिसर में महिला ने छठी मंजिल से कूदकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस

  • अंकित बाजपेई

कानपुर नगर। शनिवार को शहर के न्यायालय परिसर में एक महिला कर्मचारी द्वारा छठी मंजिल से कूदकर आत्महत्या करने की घटना से अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल की गहन जांच शुरू की।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मृतका कानपुर की निवासी थी और सिविल जज (सीनियर डिवीजन) न्यायालय में स्टेनोग्राफर के पद पर कार्यरत थी। बताया जा रहा है कि आज उन्होंने न्यायालय भवन की छठी मंजिल पर जाकर छलांग लगा दी, जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही परिजन भी न्यायालय परिसर पहुंच गए। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि आवश्यक जांच-पड़ताल और कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस आयुक्त, कानपुर नगर रघुबीर लाल ने बताया कि “महिला कर्मचारी द्वारा आत्महत्या किए जाने की सूचना पर तत्काल पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। घटनास्थल की जांच की जा रही है और हर पहलू से मामले की छानबीन की जा रही है। प्रारंभिक तौर पर कारण स्पष्ट नहीं हैं, जांच के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।”

Related Articles

Back to top button