NEWS

CM और PM पर आपत्तिजनक टिप्पणी के आरोप में आवास विकास के सहायक अभियंता निलंबित

  • ऋषभ कुमार

कानपुर नगर। आवास विकास परिषद विद्युत खंड-3 में तैनात सहायक अभियंता विनोद कुमार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।

आवास आयुक्त डॉ. बलकार सिंह ने मामले की विभागीय जांच गाजियाबाद के अधीक्षण अभियंता को सौंपते हुए एक माह के भीतर रिपोर्ट तलब की है। निलंबन के बाद, विनोद कुमार को गाजियाबाद वृत्त के अधीक्षण अभियंता से संबद्ध कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता विपिन कुमार शुक्ला ने 23 सितंबर को आवास-विकास मुख्यालय, लखनऊ में शिकायत पत्र भेजा था। उन्होंने साथ में एक पेन ड्राइव भी जमा कराई। शिकायत में आरोप लगाया गया कि विनोद कुमार ने 18 सितंबर को फोन कर उन्हें धमकाया और प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की। साथ ही, उन्होंने शिकायतकर्ता को घर पर आकर देखने की धमकी भी दी।

आवास आयुक्त ने इस गंभीर मामले पर तेजी से कार्रवाई करते हुए तत्काल निलंबन और जांच का आदेश दिया है।

Related Articles

Back to top button