NEWSUttar Pradesh

राहुल गांधी की फतेहपुर यात्रा में पुलिस और खुफिया तंत्र की चूक, हत्यारोपी की कार में की सवारी

  • सोनम सिंह

कानपुर नगर। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की हालिया फतेहपुर यात्रा में सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी चूक सामने आई है। शुक्रवार को राहुल गांधी चकेरी एयरपोर्ट से फतेहपुर और वापस एयरपोर्ट लौटे, लेकिन इस दौरान पुलिस, एलआईयू और खुफिया विभाग ने उनकी कार यात्रा पर नजर नहीं रखी।

यात्रा के दौरान राहुल गांधी यूपी 78 एचवी 8333 नंबर की कार में सवार हुए। यह कार बसपा नेता पिंटू सेंगर के हत्यारोपी वीरेंद्र पाल के नाम पर आरटीओ में पंजीकृत है। वायरल हुए वीडियो और फोटो में यह कार दिखाई गई, जिससे मामले की गंभीरता बढ़ गई।

पुलिस और पार्टी पदाधिकारी अब एक-दूसरे पर दोष मढ़ते नजर आ रहे हैं। एसीपी चकेरी अभिषेक पांडेय ने बताया कि कार मुहैया कराने की जिम्मेदारी पार्टी पदाधिकारियों की होती है, जबकि पुलिस केवल सुरक्षा जांच करती है। एलआईयू के पदाधिकारियों का कहना है कि राहुल गांधी के आने-जाने की पूरी रिपोर्ट मौजूद है और कारों व काफिले की जांच पहले ही की गई थी।

इस मामले में अब यह सवाल उठ रहा है कि क्या सुरक्षा तंत्र की चूक के कारण पूर्व अध्यक्ष की सुरक्षा जोखिम में आई।

Related Articles

Back to top button