सीएचसी सरसौल: ड्यूटी से अनुपस्थित कर्मचारियों का वेतन कटेगा

- मनीष कुमार
कानपुर नगर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) सरसौल में ड्यूटी पर अनुपस्थित पाए गए दो कर्मचारियों का वेतन काटा जाएगा। इस संबंध में डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने आदेश जारी किया है।
शनिवार दोपहर डीएम ने सीएचसी का निरीक्षण किया, जहाँ उन्हें कई अनियमितताएं और कमियां मिलीं। उपस्थिति पंजिका में दर्ज दो कार्मिक अनुपस्थित पाए जाने पर डीएम ने उनका एक दिन का वेतन काटने के साथ स्पष्टीकरण तलब किया। ओपीडी पर्ची काउंटर पर भी किसी कार्मिक की अनुपस्थिति पर डीएम ने नाराजगी जताई।
निरीक्षण में एक्सरे की संख्या औसतन 8-10 प्रतिदिन पाई गई, जिसे डीएम ने संदिग्ध मानते हुए जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, ओपीडी रजिस्टर में कई मरीजों के नाम, पते और फोन नंबर त्रुटिपूर्ण पाए गए। डीएम ने इसे सुधारने और 26 अक्टूबर को सभी स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्सक एवं कर्मचारियों के लिए विशेष प्रशिक्षण आयोजित करने के निर्देश दिए। साथ ही, 1 अक्टूबर से अब तक दर्ज रोगियों के विवरण की सत्यापन रिपोर्ट भी मांगी गई।
केंद्र पर पांच फार्मासिस्ट तैनात होने पर डीएम ने इतनी संख्या में फार्मासिस्ट की आवश्यकता स्पष्ट करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी रनवीर सिंह केंद्र पर मौजूद पाए गए, जबकि उनका दायित्व क्षेत्र भ्रमण करना है, जिसके लिए उनसे स्पष्टीकरण तलब किया गया। डीएम ने रोगियों और तीमारदारों से बातचीत कर स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी भी ली।



