NEWSUttar Pradesh
त्योहारों के मद्देनज़र चित्रकूट पुलिस ने बढ़ाई सतर्कता, पैदल गश्त कर वाहनों और संदिग्धों की की चेकिंग

- विष्णु पटेल
चित्रकूट। दीपावली, गोवर्धन पूजा और भाईदूज जैसे प्रमुख त्यौहारों को देखते हुए जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने के लिए चित्रकूट पुलिस पूरी तरह अलर्ट है।
त्योहारी भीड़भाड़ और सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस टीमों ने शहर और बाज़ार क्षेत्रों में पैदल गश्त की तथा संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की सघन चेकिंग की।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि त्योहारों के दौरान किसी भी प्रकार की अवांछनीय गतिविधि या उपद्रव को रोकने के लिए सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया गया है। सभी थानों को सतर्क रहने और नियमित पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।
पुलिस का उद्देश्य है कि नागरिक सुरक्षित और शांतिपूर्ण माहौल में त्यौहारों का आनंद उठा सकें।



