NEWSUttar Pradesh

कानपुर के माटी कला मेले में DM ने खरीदा गुल्लक, कारीगरों का बढ़ाया उत्साह

  • प्रियंका द्विवेदी

कानपुर नगर। नरवल तहसील मैदान में शनिवार को आयोजित माटी कला मेले में परंपरागत हुनर और लोककला की झलक देखने को मिली। इस प्रदर्शनी में कुम्हारों ने मिट्टी से बने दीये, गुल्लक, खिलौने और सजावटी वस्तुएं प्रदर्शित कीं, जिनकी कलाकारी ने सभी का ध्यान आकर्षित किया।

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने मेले का दौरा कर कारीगरों से बातचीत की और उनके उत्पादों की सराहना की। उन्होंने सौ रुपये का एक गुल्लक खरीदकर माटी कला कलाकारों का मनोबल बढ़ाया। डीएम ने कहा कि इस तरह के आयोजन पारंपरिक हस्तशिल्प को नई पहचान देने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाते हैं।

कारीगर मनीष प्रजापति ने बताया कि प्रदर्शनी में गणेश-लक्ष्मी की मूर्तियाँ सौ से छह सौ रुपये तक की कीमत में उपलब्ध हैं, साथ ही मिट्टी के कई अन्य खिलौने और सजावटी वस्तुएं भी बिक्री के लिए रखी गई हैं।

इस अवसर पर नरवल एसडीएम विवेक कुमार मिश्रा, तहसीलदार विनीता पांडेय, कानूनगो, लेखपाल और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button