BundelkhandNEWS

झांसी में माहौल बिगाड़ने की साजिश, यूट्यूबरों पर कसा शिकंजा — एमपी पुलिस के एसआई से अभद्रता, पिस्टल छीनने का प्रयास

  • अमन कुमार

झांसी। मध्य प्रदेश पुलिस के एक उपनिरीक्षक से झांसी में अभद्रता और सरकारी पिस्टल छीनने का प्रयास करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस प्रकरण में नवाबाद थाना पुलिस ने तीन नामजद समेत आठ–दस यूट्यूबरों पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान में जुट गई है।

जांच करने आए एसआई से बदसलूकी
ग्वालियर के झांसी रोड थाने में तैनात उपनिरीक्षक प्रकाश चंद्र चौहान झांसी मेडिकल कॉलेज गेट नंबर चार के सामने रहने वाले रवि कुशवाहा से जुड़े एक जालसाजी के मामले की जांच करने आए थे। शिकायत के अनुसार, रवि कुशवाहा ने ग्वालियर निवासी राघवेंद्र भार्गव से किराए पर लिया गया हॉस्पिटल खाली करते समय करीब दो लाख रुपये का बकाया चुकाए बिना ही वहां का कीमती सामान लेकर झांसी भाग आया था।

17 अक्टूबर को उपनिरीक्षक प्रकाश चौहान अपनी टीम के साथ रवि कुशवाहा के घर पहुंचे और पूछताछ के लिए उसे बुलाया। आरोप है कि रवि की पत्नी और भाई ने पूछताछ में सहयोग नहीं किया और बाद में कुछ यूट्यूबरों को बुलाकर पुलिस से बदसलूकी की।

सरकारी कार्य में बाधा और हथियार छीनने का प्रयास
एसआई प्रकाश चौहान की तहरीर के अनुसार, जब रवि कुशवाहा को ग्वालियर पुलिस पूछताछ के लिए चौकी विश्वविद्यालय ले गई, तभी रवि के परिजन और कुछ यूट्यूबरों ने पुलिस टीम से झगड़ा किया और उनकी सरकारी पिस्टल छीनने की कोशिश की। किसी तरह पुलिस ने हालात संभाले और रवि को नवाबाद थाने लाया। यहां भी पुलिस कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार और धक्का-मुक्की की गई।

एफआईआर दर्ज, सीसीटीवी फुटेज से हो रही पहचान
नवाबाद थाना पुलिस ने रवि कुशवाहा, हरगोविंद कुशवाहा, करिश्मा कुशवाहा सहित आठ–दस अज्ञात यूट्यूबरों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाने और चौकी में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर आरोपियों की पहचान की जा रही है।

एसएसपी ने दी सख्त कार्रवाई की चेतावनी
एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि फुटेज में शामिल यूट्यूबरों की पहचान होते ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि कुछ यूट्यूबर जानबूझकर झांसी के माहौल को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। हाल ही में प्रेमनगर क्षेत्र में भी ऐसा ही मामला सामने आया था, जिसकी गुप्त जांच कराई जा रही है।

एसएसपी बोले: “किसी को भी कानून व्यवस्था से खिलवाड़ की अनुमति नहीं दी जाएगी। दोषियों को हर हाल में सजा मिलेगी।”

Related Articles

Back to top button