NEWSUttar Pradesh
अयोध्या धाम में दीपावली पर फल और मिष्ठान का वितरण, कर्मठ कर्मियों की सराहना

- दिवाकर गुप्ता
आयोध्या। महापर्व दीपावली के पावन अवसर पर श्री अयोध्या धाम में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर सफाई कर्मी बंधुओं, प्रभु श्री राम और निषादराज की अमर मित्रता के प्रतीक नाविक बंधुओं तथा मलिन बस्ती के परिवारों को फल और मिष्ठान वितरित किए गए।

इस अवसर पर कहा गया कि इन कर्मयोगियों और उनके परिवारों ने अपने अथक परिश्रम, निःस्वार्थ सेवा और अनुशासित निष्ठा से श्री अयोध्या धाम की पवित्रता, स्वच्छता और सामाजिक समरसता को बनाए रखा है।

कार्यक्रम में यह भी बताया गया कि उनका योगदान सेवा, समर्पण, समरसता और संवेदना का सजीव उदाहरण है। आयोजकों ने सभी को हर्ष, समृद्धि और शुभता से आलोकित दीपावली की मंगलमय शुभकामनाएं दीं।



