NEWSUttar Pradesh

‘दीप से दीप जलाओ’ कार्यक्रम में जले सद्भावना के दीप, सभी धर्मों के लोगों ने की देश में अमन की प्रार्थना

  • ऋषभ कुमार

कानपुर नगर। दीपावली के शुभ अवसर पर उत्तर प्रदेश श्रमिक बस्ती महासंघ के शास्त्री नगर स्थित कार्यालय में सोमवार को पारंपरिक ‘दीप से दीप जलाओ’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न धर्मों के अनुयायियों ने एक साथ दीप जलाकर सद्भावना और एकता का संदेश दिया।

महासंघ के अध्यक्ष डॉ. शैलेन्द्र दीक्षित ने दीप प्रज्ज्वलन के बाद कहा कि दीपावली हमें सिखाती है कि जैसे छोटे-छोटे दीपक मिलकर अंधकार को प्रकाश में बदल देते हैं, वैसे ही समाज को एकजुट होकर बुराइयों और विभाजन की ताकतों को समाप्त करना चाहिए। उन्होंने कहा कि “एकता का दीपक हमारे दिलों में जलना चाहिए ताकि आतंकी और विध्वंसकारी शक्तियों के अंधकार को खत्म किया जा सके।”

कार्यक्रम के दौरान सभी धर्मों के लोगों ने तिरंगे घड़ों पर दीप जलाए और देश में अमन, शांति और भाईचारे की कामना की।

इस अवसर पर सुशील द्विवेदी, पादरी सतेन्द्र श्रीवास्तव, सरदार रौनक सिंह, डॉ. निसार अहमद सिद्दीकी, छोटे खान, कुक्कू चंदेल, हरगोविंद दीक्षित, संतोष पांडे, मोनू मिश्रा, बिन्नू रावत, आलोक पांडे, मदन मोहन तिवारी, हर्षित बाजपेई, मनोज निगम, सरदार करमजीत सिंह, सीपू सिंह, ओ.पी. सिंह, संजीव निगम, जवाहर शर्मा, राहुल त्रिवेदी, अरमान खान, के.के. सिंह मुन्ना, हरीश बाजपेई और रविंद्र सिंह चंदेल सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button