BundelkhandNEWS

पुलिस स्मृति दिवस पर झांसी में वीर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

  • अमन कुमार

झांसी। पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर बुधवार को पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक स्थल पर एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक झांसी परिक्षेत्र आकाश कुलहरि, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति सहित जिले के समस्त पुलिस अधिकारी और कर्मचाऱियों ने कर्तव्य पालन के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीद जवानों को नमन किया।

कार्यक्रम के दौरान सभी अधिकारियों ने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी और दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को याद किया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि पुलिस जवान अपने कर्तव्य, साहस और देशभक्ति के प्रतीक हैं, जिनके बलिदान से समाज में शांति और कानून व्यवस्था कायम है।

पुलिस स्मृति दिवस पर उपस्थित सभी अधिकारियों ने यह संकल्प लिया कि वे शहीदों के आदर्शों पर चलते हुए समाज की सेवा और सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।

Related Articles

Back to top button