NEWS

बिहार में INDIA गठबंधन की सरकार बनी तो संविदा कर्मियों को मिलेगा स्थायी दर्जा: तेजस्वी यादव

  • संगम झा

पटना। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार को बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अगर बिहार में INDIA गठबंधन की सरकार बनती है, तो राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में कार्यरत सभी संविदा कर्मचारियों और ‘जीविका दीदियों’ में शामिल करीब दो लाख सामुदायिक कार्यकर्ताओं को स्थायी किया जाएगा।

तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि यदि आगामी विधानसभा चुनावों के बाद विपक्षी गठबंधन राज्य में सरकार बनाता है, तो इन सामुदायिक कार्यकर्ताओं को 30,000 रुपये प्रति माह का वेतन भी दिया जाएगा।

पत्रकारों से बातचीत के दौरान तेजस्वी ने दावा किया कि यदि राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सत्ता में आती है, तो जीविका दीदियों द्वारा लिए गए ऋणों का ब्याज माफ कर दिया जाएगा।

बता दें कि बिहार सरकार वर्तमान में विश्व बैंक की सहायता से चल रही “बिहार ग्रामीण आजीविका परियोजना (बीआरएलपी)” का संचालन कर रही है, जिसे स्थानीय स्तर पर ‘जीविका’ के नाम से जाना जाता है। इस परियोजना का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं का सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण है।

इस योजना से जुड़ी महिलाओं को ‘जीविका दीदी’ कहा जाता है।
उल्लेखनीय है कि 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा के लिए मतदान 6 और 11 नवंबर को होगा, जबकि मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी।

Related Articles

Back to top button