‘मोदी छुपाते हैं, ट्रंप बताते हैं’ — अमेरिकी राष्ट्रपति के दावे पर कांग्रेस का तंज

- सोनाली पाठक
नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई बातचीत को लेकर किए गए दावे पर कांग्रेस ने बुधवार को तीखा तंज कसा। पार्टी के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा कि “जहां मोदी छुपाते हैं, वहीं ट्रंप खुलासा कर देते हैं।”
दरअसल, राष्ट्रपति ट्रंप ने छह दिनों में चौथी बार यह दावा दोहराया कि भारत ने रूस से तेल खरीद रोकने पर सहमति जताई है। इसके बाद कांग्रेस ने इस पर प्रधानमंत्री मोदी की “चुप्पी” को लेकर सवाल उठाए।
जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर लिखा, “प्रधानमंत्री ने आखिरकार सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया है कि राष्ट्रपति ट्रंप ने उन्हें फोन किया और दोनों ने बात की। लेकिन प्रधानमंत्री ने केवल इतना कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने दिवाली की शुभकामनाएं दीं। जहां मोदी छुपाते हैं, वहीं ट्रंप खुलासा कर देते हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “ट्रंप ने बताया है कि दोनों नेताओं ने रूस से भारत के तेल आयात पर चर्चा की और मोदी ने उन्हें आश्वासन दिया कि यह आयात ‘रोक दिया जाएगा’। यह छह दिनों में चौथी बार है जब अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत की नीति की घोषणा की है।”
जयराम रमेश ने यह भी कहा कि इससे पहले राष्ट्रपति ट्रंप ने इसी तरह 10 मई की शाम को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को रोकने की घोषणा भी मोदी से पहले कर दी थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर अपनी पोस्ट में राष्ट्रपति ट्रंप के कॉल की पुष्टि की, लेकिन केवल दिवाली शुभकामनाओं का उल्लेख किया। उन्होंने लिखा —
“राष्ट्रपति ट्रंप, आपके फोन कॉल और दिवाली की हार्दिक शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। रोशनी के इस त्योहार पर, हमारे दो महान लोकतंत्र दुनिया को आशा की किरण दिखाते रहें और सभी रूपों में आतंकवाद के खिलाफ एकजुट रहें।”
ट्रंप ने मंगलवार (अमेरिकी समयानुसार) व्हाइट हाउस में आयोजित दिवाली समारोह में भाग लिया था। इस दौरान उन्होंने भारतीय मूल के लोगों और भारत के प्रति अपने स्नेह का इज़हार किया।
अपने संबोधन में ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा करते हुए उन्हें “महान व्यक्ति और घनिष्ठ मित्र” बताया। उन्होंने कहा, “मैं भारत के लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। मैंने आज प्रधानमंत्री मोदी से बातचीत की। हमने व्यापार और क्षेत्रीय शांति पर चर्चा की। हमारा पाकिस्तान के साथ कोई युद्ध नहीं है — यह बहुत अच्छी बात है।”
ट्रंप ने आगे कहा, “प्रधानमंत्री मोदी पिछले कुछ वर्षों में मेरे बहुत अच्छे मित्र बन गए हैं। वह एक महान व्यक्ति हैं।”



