NEWSUttar Pradesh

ब्रह्मानंद कॉलेज भर्ती घोटाले का CM योगी ने लिया संज्ञान, उच्चस्तरीय जांच शुरू

मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी निर्देशों के मुताबिक, मुख्यमंत्री के निजी प्रमुख सचिव संजय प्रसाद ने प्रमुख सचिव (उच्च शिक्षा) को मामले की विस्तृत जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

  • ऋषभ कुमार

कानपुर नगर। कानपुर के ब्रह्मानंद कॉलेज में नियुक्तियों में हुए कथित भ्रष्टाचार का मामला अब गंभीर मोड़ पर पहुंच गया है। कॉलेज के पूर्व संविदा कर्मचारी शशांक शुक्ला द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वयं इस प्रकरण का संज्ञान लिया है।

मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी निर्देशों के मुताबिक, मुख्यमंत्री के निजी प्रमुख सचिव संजय प्रसाद ने प्रमुख सचिव (उच्च शिक्षा) को मामले की विस्तृत जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

शिकायतकर्ता शशांक शुक्ला का आरोप है कि कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विवेक द्विवेदी ने स्थायी नियुक्ति दिलाने के नाम पर उनसे रिश्वत की मांग की थी। उन्होंने बताया कि रिश्वत न देने पर उन्हें सेवा से हटा दिया गया, जबकि उनकी जगह अन्य व्यक्तियों — रोहित शुक्ला, साहिल यादव आदि — को नियुक्त किया गया।

शशांक ने अपने आरोपों के समर्थन में एक ऑडियो रिकॉर्डिंग भी प्रस्तुत की है, जिसमें कथित रूप से नियुक्तियों के “रेट” और लेन-देन की चर्चा सुनी जा सकती है। रिकॉर्डिंग में कानपुर से प्रयागराज तक के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों के नाम भी संदर्भित बताए गए हैं।

शिकायत में यह भी कहा गया है कि जब नियुक्तियाँ की गईं, उस समय कॉलेज प्रबंध समिति का अनुमोदन समाप्त हो चुका था, इसके बावजूद नियमों को नज़रअंदाज़ करते हुए नियुक्तियाँ जारी रखी गईं।

शशांक शुक्ला ने दावा किया है कि कॉलेज में ₹15 लाख से ₹35 लाख तक की राशि लेकर विभिन्न पदों पर नियुक्तियाँ की गईं। न्याय न मिलने पर उन्होंने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में इच्छामृत्यु की अनुमति तक मांग ली थी।

इस पूरे प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए शासन स्तर पर उच्चस्तरीय जांच प्रारंभ हो चुकी है।
बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी सुदीप सक्सेना ने भी मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर पूरे मामले की जांच की मांग की है।

सरकार की ‘भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस’ नीति के तहत अब इस घोटाले में शामिल दोषियों पर सख्त कार्रवाई तय मानी जा रही है। जनमानस उम्मीद कर रहा है कि “पैसे लेकर पद देने” की इस कथित व्यवस्था की सच्चाई जल्द सामने आएगी।

Related Articles

Back to top button