NEWSUttar Pradesh

हर तीन माह में रक्तदान करें युवा : CMO डॉ. हरिदत्त नेमी

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरिदत्त नेमी ने रक्तदान को ‘महादान’ बताते हुए कहा कि इससे कई लोगों की जान बचाई जा सकती है।

नजफगढ़ में स्व. माहेश्वरी देवी की तृतीय पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर, 30 यूनिट रक्तदान हुआ।

  • मनीष कुमार

कानपुर नगर। सरसौल ब्लॉक के नजफगढ़ गांव में अंबेडकर स्वास्थ्य शिक्षा समिति के तत्वावधान में स्वर्गीय माहेश्वरी देवी की तृतीय पुण्यतिथि के अवसर पर रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डॉ. हरिदत्त नेमी ने किया।

इस अवसर पर सीएमओ ने कहा कि स्वस्थ समाज निर्माण के लिए युवाओं को नियमित रूप से रक्तदान करना चाहिए। उन्होंने सलाह दी कि प्रत्येक व्यक्ति को हर तीन माह में रक्तदान अवश्य करना चाहिए, क्योंकि इससे न केवल दूसरों की जान बचती है, बल्कि दाता का स्वास्थ्य भी बेहतर रहता है।

कार्यक्रम में समाजसेवी मनोज कुमार शुक्ला और समिति के संस्थापक पिंटू सिंह गौतम ने बताया कि समिति प्रतिवर्ष इस अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन करती है। इस बार शिविर में 30 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।

इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग (जीएसवीएम) से डॉ. आदर्श मिश्रा, संजय शुक्ला, अंजली वर्मा, मो. हुसैन, शैल मिश्र, मयंक और डॉ. श्वेता कुमारी एवं मनोज शुक्ला समाजसेवी सहित डॉ. अंबेडकर स्वास्थ्य एवं शिक्षा समिति से योगेंद्र कुमार, नवल कुमार, रविकांत, शशिकांत, आदित्य कुरील, प्रांजुल, मनोज निषाद, अभि गौतम, वीरेंद्र गौतम, अमन, कौशलेंद्र, विकास गौतम, आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button