NEWSUttar Pradesh
ग्राम मकनपुर में पुलिस उपायुक्त पश्चिम के निर्देशन में बैठक, सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने पर जोर

- अजय सिंह
कानपुर नगर। पुलिस उपायुक्त पश्चिम महोदय के निर्देशन में थाना अरौल क्षेत्र के ग्राम मकनपुर में शुक्रवार को एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों, सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स, एस-10 वॉलंटियर्स एवं ग्राम चौकीदारों ने सक्रिय सहभागिता की।

बैठक में क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने, आपसी समन्वय बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने पर विस्तृत चर्चा हुई। उपस्थित अधिकारियों ने वॉलंटियर्स और स्थानीय लोगों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए तथा शांति एवं सौहार्द कायम रखने के लिए सहयोग की अपील की।



