श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ, कलश यात्रा निकली धूमधाम से

दीपांशु सावरन
औरैया। परमपिता परमात्मा की कृपा से श्रीमती दामिनी गुप्ता एवं समाजसेवी कपिल गुप्ता (निवासी औरैया) के सौजन्य से श्री गोपाल वाटिका, महावीर गंज में श्री वृंदावन धाम के प्रसिद्ध भागवताचार्य परम पूज्य श्री राम गोपाल शास्त्री जी महाराज के सानिध्य में श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह कथा का शुभारंभ हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत गुरुवार 23 अक्टूबर को भव्य कलश यात्रा से हुई, जो फूलमती मंदिर से आरंभ होकर सुभाष चौक, संजय गेट, संकट मोचन मार्ग, लेडीज मार्केट, सदर बाजार और तहसील मार्ग होते हुए महावीर गंज स्थित श्री गोपाल वाटिका पहुँची। यात्रा के दौरान जगह-जगह श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा, माल्यार्पण एवं जलपान के माध्यम से शोभायात्रा का स्वागत किया।

कथा के यज्ञपति, राजकीय शिक्षक अनुराग गुप्ता ने बताया कि कथा प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम का समापन 30 अक्टूबर को पूर्णाहुति एवं भंडारे के साथ होगा।
उन्होंने कहा कि यह धार्मिक आयोजन समाज में आध्यात्मिक चेतना और एकता का संदेश देने वाला है। उन्होंने श्रद्धालुओं से समय पर उपस्थित होकर इस पावन कथा का पुण्य लाभ लेने की अपील की।
कलश शोभायात्रा में नगर के अनेक गणमान्य जन एवं श्रद्धालु सम्मिलित हुए, जिनमें प्रमुख रूप से —
पालिकाध्यक्ष अनूप गुप्ता, अखिल भारतीय पुरवार पोरवाल महासभा (औरैया इकाई) के जिलाध्यक्ष शिवकुमार पुरवार, समाजसेवी अभिषेक गुप्ता, श्री गोपाल सेवा संस्थान के प्रांतीय अध्यक्ष रमन पोरवाल, प्रांतीय महासचिव आनंदनाथ गुप्ता एडवोकेट, तथा विचित्र पहल संगठन के अध्यक्ष राजीव पोरवाल (रानू) सहित बड़ी संख्या में महिला शक्ति और भक्तगण उपस्थित रहे।



