छठ से पहले नहर में गंदगी देख भड़के कानपुर सांसद रमेश अवस्थी, बोले – “अगर अधिकारी नहीं सुधरे तो CM से करूंगा शिकायत”

- प्रियंका द्विवेदी
कानपुर नगर। छठ महापर्व से पहले शहर की नहरों में फैली गंदगी को देखकर सांसद रमेश अवस्थी भड़क उठे। उन्होंने मौके से ही नगर निगम और सिंचाई विभाग के अधिकारियों को फोन पर जमकर फटकार लगाई और सख्त चेतावनी दी कि अगर जल्द सफाई नहीं हुई तो संबंधित अफसरों के खिलाफ कार्रवाई तय है।
गुरुवार को सांसद रमेश अवस्थी ने बर्रा स्थित सचान गेस्ट हाउस के पास नहर का निरीक्षण किया। वहां चारों ओर कचरे के ढेर और बदबू फैलती देख उन्होंने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि इतनी गंदगी में छठ पूजा का आयोजन असंभव है और इससे बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है।
सांसद ने नगर आयुक्त को फोन पर सुनाई खरी-खरी
निरीक्षण के दौरान सांसद ने पहले नगर निगम के अधिकारियों को कॉल किया, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया। इसके बाद उन्होंने नगर आयुक्त अर्पित उपाध्याय को कॉल किया और कहा –
“आपके जो अधिकारी हैं, अगर सुधरने का नाम नहीं लेते हैं तो मैं माननीय मुख्यमंत्री से बात करूं। कोई फोन नहीं उठाता है, ये उनकी पुरानी आदत है, इसे बदलना होगा।”

सांसद ने आगे कहा –
“यहां के लोग परेशान हैं। इतनी गंदगी में छठ पर्व का आयोजन कैसे होगा? नीचे के अधिकारियों को बोलिए, मैं परसों 11 बजे बैठूंगा। सबको भेजिए, मैंने नहर विभाग को भी बुलाया है।”
नहर विभाग और नगर निगम में टालमटोल
सांसद ने बताया कि नहर विभाग नगर निगम पर जिम्मेदारी डाल रहा है और नगर निगम नहर विभाग पर। उन्होंने कहा कि यह रवैया बिल्कुल अस्वीकार्य है।
“सचान गेस्ट हाउस चौराहा से सीटीआई तक नहर की हालत बदतर है। अधिकारी खुद जाकर देखें कि इतनी गंदगी में कैसे पूजा होगी,” उन्होंने कहा।
सख्त निर्देश: दो दिन में शुरू हो सफाई अभियान
सांसद अवस्थी ने नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि तुरंत टीम भेजकर नहर की सफाई कराई जाए। नगर आयुक्त ने बताया कि वे शाम तक लौट रहे हैं और शुक्रवार को सफाई अभियान शुरू कराया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान सांसद ने नहर किनारे पूजा की तैयारियां कर रही महिलाओं से बातचीत भी की और भरोसा दिलाया कि नहर की सफाई जल्द पूरी कराई जाएगी।
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह, पार्टी पदाधिकारी और स्थानीय कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सांसद अवस्थी ने कहा कि उन्होंने नगर आयुक्त और नहर विभाग दोनों को सख्त निर्देश दिए हैं कि किसी भी सूरत में छठ से पहले नहर को स्वच्छ और पूजा योग्य बनाया जाए।



