फफूंद पुलिस की कार्रवाई: एक अभियुक्त गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में

- दीपांशु सावरन
औरैया। थाना फफूंद पुलिस ने शनिवार को एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया। यह कार्रवाई उपनिरीक्षक विजय कुमार सिंह के नेतृत्व में उनकी टीम द्वारा की गई।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त आकाश बाबू पुत्र गिरजाशंकर निवासी ग्राम द्वारिकापुर, थाना फफूंद, जनपद औरैया (आयु लगभग 27 वर्ष) को जगजीवनपुर बम्बा के पास से पकड़ा गया।
आकाश बाबू के खिलाफ मुकदमा संख्या 404/2025, धारा 115(2)/352/126(2)/118(1)/109(1) बीएनएस के तहत थाना फफूंद में मामला दर्ज है। इसके अलावा, उसके विरुद्ध पूर्व में भी मुकदमा संख्या 70/2024, धारा 153ए आईपीसी व 66जी आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था।
गिरफ्तारी टीम में उपनिरीक्षक विजय कुमार सिंह के साथ हेड कांस्टेबल विनय कुमार और कांस्टेबल ओमकार सिंह शामिल रहे। पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्यवाही पूर्ण करते हुए अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।



