छठ महापर्व को लेकर पुलिस उपायुक्त पश्चिम ने किया घाटों का निरीक्षण, सुरक्षा व यातायात व्यवस्था के दिए निर्देश

- अंकित बाजपेई
कानपुर नगर। छठ महापर्व के मौके पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस उपायुक्त पश्चिम श्री दिनेश त्रिपाठी ने रविवार को कल्याणपुर–पनकी नहर के घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने छठ पूजा प्रबंधक समिति के पदाधिकारियों से बातचीत कर तैयारियों की जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान डीसीपी ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखी जाए और किसी भी परिस्थिति में लापरवाही न बरती जाए।

मुख्य निर्देश:
- घाटों पर पर्याप्त पुलिस बल और महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाए।
- भीड़ नियंत्रण के लिए प्रभावी बैरिकेडिंग की व्यवस्था की जाए।
- नहर किनारे पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
- सुरक्षा की दृष्टि से ड्रोन कैमरों से निगरानी रखी जाए।
- श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु यातायात और पार्किंग व्यवस्था को सुव्यवस्थित किया जाए।
- पूजा स्थल तक आने-जाने वाले मार्गों को सुगम और सुरक्षित बनाया जाए।
दिनेश त्रिपाठी ने वास्तविक यातायात व्यवस्था का भी जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देशित किया कि घाटों की ओर जाने वाले सभी मार्गों पर वाहनों की निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने कहा कि छठ पर्व के दौरान भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए यातायात व्यवस्था, पार्किंग और सुरक्षा के हर पहलू पर विशेष ध्यान दिया जाए, ताकि श्रद्धालु शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित वातावरण में पूजा-अर्चना कर सकें।
ChatGPT can make mistakes. Check important info. See Cookie Preferences.



