गणेश शंकर विद्यार्थी की 135वीं जयंती पर पत्रकारों ने अर्पित किए पुष्प

- दीपक कुमार
कानपुर नगर। कानपुर प्रेस क्लब के नवीन मार्केट स्थित कार्यालय में गणेश शंकर विद्यार्थी की 135वीं जयंती पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें पत्रकारों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
अध्यक्ष सरस वाजपेई ने सकारात्मक और जनोपयोगी पत्रकारिता का संदेश दिया। महामंत्री शैलेश अवस्थी ने विद्यार्थी जी से जुड़े संस्मरण साझा करते हुए कहा कि पत्रकारों को प्रलोभन और भय से परे रहकर निडर होकर पत्रकारिता करनी चाहिए, जैसा विद्यार्थी जी ने अपने जीवन में किया। वरिष्ठ पत्रकार आलोक पांडे ने भी पत्रकारों को तथ्यों और सत्य पर आधारित निडर रिपोर्टिंग करने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष गौरव सारस्वत, मंत्री शिवराज साहू, कोषाध्यक्ष सुनील साहू, मोहित दुबे, अभिषेक मिश्र, मयंक मिश्र, रोहित निगम, उत्सव शुक्ला, राहुल मिश्र, गगन पाठक, नौशाद, अभिषेक मयंक सैनी, ज़हीर खान सहित कई पत्रकार उपस्थित रहे। सभी ने समारोह में विद्यार्थियों के आदर्श और उनके योगदान को याद किया।



