यूपी बार कौंसिल चुनाव: कानपुर नगर से 12 से अधिक प्रत्याशी मैदान में

- ऋषभ कुमार
कानपुर नगर। उत्तर प्रदेश बार कौंसिल चुनाव का शेड्यूल घोषित होते ही प्रदेशभर के अधिवक्ताओं में चुनावी माहौल बनने लगा है। नामांकन प्रक्रिया 14 से 19 नवंबर तक चलेगी, जबकि मतदान चार चरणों में 16 से 31 जनवरी तक होगा। कानपुर नगर और कानपुर देहात में तीसरे चरण का मतदान 27 और 28 जनवरी को होगा। इस बार कानपुर नगर से 12 से अधिक प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।
वर्तमान कार्यकारिणी में कानपुर नगर से तीन सदस्य शामिल हैं और इस बार प्रतिनिधित्व बढ़ाने पर जोर है। वर्ष 2018 में हुए चुनाव में कानपुर से योगेंद्र स्वरूप, अंकज मिश्रा और बाद में अनुराग पांडे निर्वाचित हुए थे, जिन्होंने बाद में उपाध्यक्ष पद भी संभाला। वर्तमान चुनाव में ये तीनों ही नए कार्यकाल के लिए मैदान में हैं।
इसके अलावा, दो साल पहले जिला जज संदीप सिंह के खिलाफ आंदोलन चलाने वाले बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश चंद्र त्रिपाठी और महामंत्री अनुराग श्रीवास्तव भी चुनाव लड़ रहे हैं। पूर्व अध्यक्ष अजित शुक्ला, लॉयर्स एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष नदीम रऊफ खान समेत कई नए और पुराने चेहरे भी चुनावी दावेदारी में शामिल हैं।
यूपी बार कौंसिल चुनाव के मद्देनजर बार कौंसिल ऑफ इंडिया ने प्रदेश के सभी जिलों के बार एसोसिएशन चुनावों पर 15 फरवरी 2026 तक रोक लगा दी है। कानपुर में भी बार एसोसिएशन का कार्यकाल समाप्त हो चुका है, लेकिन बीसीआई के आदेश के तहत नया चुनाव 15 फरवरी तक आयोजित नहीं किया जा सकता।



