NEWS

अधिवक्ता ज्योति सिंह राणा बनीं ‘सरस काव्य संध्या’ की मुख्य अतिथि, कवियों और आयोजकों के प्रति जताया आभार

  • रोली शुक्ला

नोएडा। कायाकल्प साहित्य कला फाउंडेशन, नोएडा (उत्तर प्रदेश) द्वारा 26 नवंबर 2025 को आयोजित “सरस काव्य संध्या” कार्यक्रम में अधिवक्ता ज्योति सिंह राणा, राष्ट्रीय अध्यक्ष – हिंदवी स्वराज सेना, मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं।

कार्यक्रम में मंच पर विराजमान सभी कवियों, पदाधिकारियों और उपस्थित श्रोताओं को संबोधित करते हुए अधिवक्ता ज्योति सिंह राणा ने हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि —

“कायाकल्प साहित्य कला फाउंडेशन ने मुझे जिस सम्मान और स्नेह के साथ मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया, उसके लिए मैं सदा आभारी रहूंगी। कविताओं से भरी इस संध्या ने मन को भावुक और प्रफुल्लित कर दिया। सभी कवियों की रचनाओं ने मुझे प्रेरित किया और बहुत कुछ सीखने का अवसर दिया।”

उन्होंने विशेष रूप से मुख्य संरक्षक एस.पी. गौड़, राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अशोक मधुप, कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. अरुण सागर, तथा कवयित्री अंशु अवनी छोकर का धन्यवाद ज्ञापित किया।

ज्योति सिंह राणा ने आगे कहा कि “सभी मातृशक्ति और श्रोताओं से मिला प्रेम और सम्मान मेरे लिए अविस्मरणीय है। मैं ईश्वर से कामना करती हूं कि आप सभी स्वस्थ, प्रसन्न और प्रेरणादायी बने रहें। आपकी कविताओं की तरह ही सबकी जिंदगी हमेशा गुनगुनाती रहे।”

कार्यक्रम में देशभर से आए कवियों और साहित्यकारों ने अपनी रचनाओं से माहौल को सरस बना दिया। आयोजन के सफल संचालन पर कायाकल्प साहित्य कला फाउंडेशन की टीम को उपस्थित अतिथियों ने बधाई दी।

Related Articles

Back to top button