पुलिस आयुक्त रघुबीर लाल ने किया रिजर्व पुलिस लाइन्स प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण

- प्रियंका द्विवेदी
कानपुर नगर। दिनांक 27 अक्टूबर 2025 को पुलिस आयुक्त रघुबीर लाल ने रिजर्व पुलिस लाइन्स, कानपुर नगर स्थित प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रशिक्षु आरक्षियों के प्रशिक्षण पाठ्यक्रम, ड्रिल, शारीरिक अभ्यास, फायरिंग, तथा कानून एवं पुलिसिंग से संबंधित सैद्धांतिक और व्यावहारिक प्रशिक्षण की जानकारी प्राप्त की।

पुलिस आयुक्त ने प्रशिक्षु आरक्षियों को अनुशासन, समयपालन और पुलिस सेवा की गरिमा बनाए रखने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि एक सशक्त और संवेदनशील पुलिस बल के निर्माण के लिए उच्च गुणवत्ता वाला प्रशिक्षण अत्यंत आवश्यक है।
महोदय ने निर्देश दिए कि प्रशिक्षण कार्यक्रम को निर्धारित पाठ्यक्रम के अनुसार सुव्यवस्थित और गुणवत्तापूर्ण ढंग से संचालित किया जाए, ताकि प्रशिक्षु आरक्षी उत्कृष्ट पुलिस कर्मी के रूप में तैयार हो सकें। निरीक्षण के दौरान वाह्य एवं आंतरिक प्रशिक्षकगण, प्रतिसार निरीक्षक एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।



