NEWSUttar Pradesh

कानपुर छावनी में NCC कैडेट्स को यातायात नियमों व महिला सुरक्षा की दी गई जानकारी

  • अंकित बाजपेई

कानपुर नगर। 54 बटालियन एनसीसी के कैडेट्स को बुधवार को कानपुर छावनी क्षेत्र में यातायात पुलिस की ओर से सड़क सुरक्षा नियमों की विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान मिशन शक्ति फेज़-5 के तहत महिला सुरक्षा और सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति भी जागरूक किया गया।

कार्यक्रम में लगभग 500 एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया। यातायात पुलिस अधिकारियों ने सड़क पर चलते समय हेलमेट, सीट बेल्ट, ट्रैफिक सिग्नल पालन और मोबाइल फोन से बचाव जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की।

साथ ही मिशन शक्ति के अंतर्गत कैडेट्स को महिला सुरक्षा से जुड़े कानूनी अधिकार, आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर (112, 1090) और समाज में महिलाओं के प्रति सम्मान की भावना को मजबूत करने के उपाय बताए गए।

एनसीसी कैडेट्स ने एक-दूसरे के साथ सीखी गई जानकारी साझा की और सामूहिक रूप से जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया

Related Articles

Back to top button