कार्तिक पूर्णिमा पर्व को लेकर बिठूर में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा, DCP पश्चिम ने दिए निर्देश

- ऋषभ कुमार
कानपुर नगर। आगामी कार्तिक पूर्णिमा पर्व को देखते हुए पुलिस उपायुक्त पश्चिम दिनेश त्रिपाठी ने मंगलवार को थाना बिठूर क्षेत्रान्तर्गत नानाराव पार्क में आयोजकों और संभ्रांत व्यक्तियों के साथ बैठक कर सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
बैठक के दौरान घाटों के आसपास की सुरक्षा व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा की गई। डीसीपी ने पर्व के दौरान पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती के निर्देश दिए, साथ ही जल पुलिस व गोताखोरों की नियुक्ति कर सतर्क निगरानी रखने को कहा।

उन्होंने बताया कि घाट किनारों पर लकड़ी की बल्लियाँ गाड़कर रस्सों से बैरिकेडिंग की जाए, ताकि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। साथ ही, कैमरों और ड्रोन के माध्यम से निरंतर निगरानी रखने पर भी बल दिया गया।
डीसीपी त्रिपाठी ने वाहनों के आवागमन और पार्किंग की उचित व्यवस्था, श्रद्धालुओं की सुरक्षित व सुगम आवाजाही, तथा साफ-सफाई और यातायात नियंत्रण पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने आयोजकों और स्थानीय नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि सभी के सामूहिक प्रयास से पर्व को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रूप से संपन्न किया जा सकेगा।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर एवं सहायक पुलिस आयुक्त कल्याणपुर भी उपस्थित रहे।



