IAS सत्य प्रकाश ने ललितपुर के नए जिलाधिकारी के रूप में कार्यभार संभाला, विकास और कानून-व्यवस्था को बताया प्राथमिकता

- मनीषा जैन
ललितपुर। जिले को नया जिलाधिकारी मिल गया है। आईएएस अधिकारी श्री सत्य प्रकाश ने मंगलवार, 29 अक्टूबर 2025 को ललितपुर के नवागंतुक जिलाधिकारी के रूप में पदभार ग्रहण किया। पदभार संभालने के बाद उन्होंने जिले के विकास कार्यों और सुशासन को लेकर अपनी प्राथमिकताएं स्पष्ट कीं।
डीएम सत्य प्रकाश ने कहा कि ललितपुर जिले में अवैध खनन, अवैध शराब की बिक्री और सरकारी भूमि पर कब्जे जैसी गतिविधियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसे मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि आम जनता की शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से किया जाए ताकि प्रशासन में जनता का विश्वास और मजबूत हो।
जिलाधिकारी ने कहा कि उनकी प्राथमिकता विकास योजनाओं की समय पर समीक्षा, ग्रामीण इलाकों में आधारभूत सुविधाओं का विस्तार, और शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाओं के स्तर में सुधार पर होगी।



