NEWSUttar Pradesh
“मिशन शक्ति 5.0” को लेकर पुलिस आयुक्त ने दिए निर्देश, महिला सुरक्षा व सशक्तिकरण पर जोर

- प्रियंका द्विवेदी
कानपुर नगर। दिनांक 29 अक्टूबर 2025 को पुलिस कार्यालय के सभागार में पुलिस आयुक्त महोदय की अध्यक्षता में “मिशन शक्ति 5.0” के तहत विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण में थानों पर स्थापित मिशन शक्ति केंद्रों के अधिकारी व कर्मचारी शामिल हुए।

कार्यक्रम के दौरान महिला सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन से जुड़ी विभिन्न योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर विस्तार से चर्चा की गई। पुलिस आयुक्त ने मिशन शक्ति के तहत जागरूकता, रोकथाम, सहायता और निवारण पर विशेष बल देते हुए अधिकारियों को संवेदनशीलता और तत्परता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर अपर पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय), महिला हेल्प डेस्क प्रभारीगण सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।



