विशाल भंडारे के साथ श्रीमद् भागवत कथा का हुआ भव्य समापन

- दीपांशु सावरन
औरैया। आर्य नगर स्थित काली माता मंदिर रोड पर गोपाल वाटिका आश्रम में गुरुवार को चल रही श्रीमद् भागवत कथा का भव्य समापन हुआ। इस अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें देर रात तक श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती रही।
कथा समापन के मौके पर दोपहर में हवन-पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ। वेदिक मंत्रोच्चार के बीच यज्ञ में आहुतियां अर्पित की गईं। इसके बाद कन्या भोज कराया गया और फिर भंडारे की शुरुआत की गई।
कार्यक्रम आयोजक कपिल गुप्ता एवं अनुराग गुप्ता ने बताया कि लगभग 11 क्विंटल प्रसाद तैयार कराया गया था। देर रात तक प्रसाद वितरण का सिलसिला चलता रहा। सैकड़ों की संख्या में महिलाएं व पुरुष प्रसाद ग्रहण करने पहुंचे, जिससे व्यवस्था बनाए रखने में आयोजकों को खासी मशक्कत करनी पड़ी।
कथा के समापन पर श्रद्धालुओं ने भागवताचार्य राम गोपाल शास्त्री जी का पूजन कर सम्मानपूर्वक विदाई दी। कार्यक्रम की सफलता में अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के जिलाध्यक्ष शिवकुमार पुरवार, विपिन पोरवाल, विचित्र पहल के संस्थापक आनंदनाथ पोरवाल, विनय पुरवार, राम आसरे गुप्ता, और हरिश्चंद्र पोरवाल सहित कई श्रद्धालुओं ने सक्रिय सहयोग दिया।



