NEWSUttar Pradesh

“अब साख का सवाल है, पत्रकार ध्यान दें” : राजीव शुक्ला

कानपुर प्रेस क्लब में हुए अभिनंदन समारोह में बोले सांसद एवं बीसीसीआई उपाध्यक्ष, कहा – ऊंची उड़ान के लिए ऊंचा सोचें और खूब मेहनत करें

  • प्रियंका द्विवेदी

कानपुर। सांसद एवं बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि आज पत्रकारिता की साख पर सवाल उठ रहे हैं। पत्रकारों को आत्ममंथन करते हुए अपनी भूमिका को गंभीरता से समझना होगा। उन्होंने कहा, “अब पत्रकारिता की साख का संकट है, पत्रकारों को ध्यान देना होगा। ऊंची उड़ान भरनी है तो ऊंचा सोचना और निरंतर मेहनत जरूरी है।”

राजीव शुक्ला कानपुर प्रेस क्लब की ओर से आयोजित अभिनंदन समारोह में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि एक अच्छे पत्रकार के लिए भाषा पर पकड़ होना आवश्यक है — चाहे वह हिंदी हो या अंग्रेजी। उन्होंने पत्रकारों को खूब पढ़ने, सीखने और निष्पक्ष रहने की सलाह दी।

उन्होंने कहा, “चाटुकारिता पत्रकारिता नहीं है। आंखों में आंखें डालकर सवाल पूछिए। अगर राजनीति करनी है तो पत्रकारिता छोड़ दीजिए।”
अपने कानपुर के शुरुआती पत्रकारिता जीवन को याद करते हुए उन्होंने कहा कि उस दौर में पत्रकार निडर और निस्वार्थ भाव से काम करते थे, जिससे नेता और अफसर तक घबराते थे। उन्होंने प्रेस क्लब के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि इसी मंच से उन्होंने कई प्रेस वार्ताएं कवर की थीं।

कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पत्रकार रमेश वर्मा ने राजीव शुक्ला के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। प्रेस क्लब अध्यक्ष सरस वाजपेई ने कहा कि राजीव शुक्ला जैसे वरिष्ठ पत्रकारों से नई पीढ़ी को सीखना चाहिए। उन्होंने यह भी घोषणा की कि हिंदी पत्रकारिता के 200 वर्ष पूरे होने पर आयोजन की श्रृंखला शुरू की जाएगी।

समारोह का संचालन प्रेस क्लब महामंत्री शैलेश अवस्थी ने किया। इस मौके पर जेएमडी ग्रुप के चेयरमैन संजीव दीक्षित, यूपीसीए की यूपी टी-20 लीग के चेयरमैन सहित बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे।

शानदार स्वागत और सम्मान

कानपुर प्रेस क्लब की पूरी टीम ने राजीव शुक्ला का जोरदार अभिनंदन किया। अध्यक्ष सरस वाजपेई और महामंत्री शैलेश अवस्थी ने उन्हें शॉल ओढ़ाकर, अभिनंदनपत्र और प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष गौरव सारस्वत, मंत्री मोहित दुबे, शिवराज साहू, कोषाध्यक्ष सुनील साहू, अभिषेक मिश्र, दीपक सिंह, मयंक मिश्र, उत्सव शुक्ला, गगन पाठक, रोहित निगम, राहुल मिश्र, अंकित शुक्ला, वरिष्ठ पत्रकार आलोक पांडे, कुशाग्र पांडे, ज्ञानेंद्र मिश्र, अमित सिंह, रवि शर्मा, अभिषेक वर्मा, कुशाग्र अवस्थी सहित अनेक पत्रकार मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button