थाना पनकी में नए आपराधिक कानूनों और साइबर अपराध पर जागरूकता गोष्ठी आयोजित

- अंकित बाजपेई
कानपुर नगर। थाना पनकी में बुधवार को नवीन आपराधिक कानूनों — भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम — के प्रचार-प्रसार और जन-जागरूकता के उद्देश्य से एक गोष्ठी आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता पुलिस उपायुक्त पश्चिम श्री दिनेश त्रिपाठी ने की।
गोष्ठी के दौरान पुलिस उपायुक्त ने उपस्थित पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को नए कानूनों के प्रमुख प्रावधानों, उनकी उपयोगिता एवं जनहित में किए गए सुधारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन नए कानूनों का उद्देश्य न्याय प्रणाली को अधिक पारदर्शी और प्रभावी बनाना है।
इसके साथ ही उन्होंने साइबर अपराधों में बढ़ोतरी पर चिंता व्यक्त करते हुए सभी को सतर्क रहने की सलाह दी। उपस्थितजनों को बताया गया कि यदि कोई व्यक्ति ऑनलाइन ठगी या साइबर फ्रॉड का शिकार होता है, तो वह तत्काल राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल कर सकता है या cybercrime.gov.in वेबसाइट पर शिकायत दर्ज कर सकता है।
डीसीपी पश्चिम ने निर्देश दिए कि पुलिस कर्मी स्वयं नए कानूनों और साइबर अपराध से संबंधित प्रावधानों की जानकारी पूर्ण रूप से प्राप्त करें और आम नागरिकों को भी इनके बारे में जागरूक करें।
कार्यक्रम में थाना स्तर पर नियुक्त पुलिस अधिकारी, कर्मचारी तथा स्थानीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।



